ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में आगामी एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आएगा। करवा चौथ के दिन पूर्वी (राची शर्मा) आरवी (अबरार काजी) के लिए व्रत रखती है, जिससे वह चिंतित और नाराज हो जाता है। दीया के कहने पर पूर्वी अपनी भावनाएं जताती है, और आरवी यह जानकर भावुक हो जाता है कि वह उसके लिए कुछ भी कर सकती है। इस पर आरवी पूर्वी को अपनी बाहों में उठा लेता है और पूजा के लिए ले जाता है। इस नजारे से मोनिशा टूट जाती है, जबकि दीया इस मिलन पर खुश होती है। #kumkumbhagya #kumkumbhagyaaajkaepisode #zeetv #manoranjannews